Uttrakhand

टीएचडीसीआईएल ने टिहरी में राष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 का शुभारंभ किया, खेल मंत्री ने किया उद्घाटन 

टीएचडीसी आईएल ने टिहरी में आयोजित किया

ऋषिकेश, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल स्थित टिहरी झील में तीसरे टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का उद्घाटन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने खेलों की भूमिका को स्वस्थ जीवनशैली और राष्ट्र के समावेशी विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण बताया। रेखा आर्य ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच मिलता है और राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान और राज्य के खेल प्रयासों को सराहा। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आर.के. विश्नोई ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के जरिए हम न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी योगदान देते हैं। उन्होंने बताया कि टिहरी में हाई परफॉर्मेंस एकेडमी की स्थापना के माध्यम से कयाकिंग और कैनोइंग के एथलीटों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उन्नत उपकरण और वैज्ञानिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक), श्री शैलेंद्र सिंह ने इस आयोजन में भाग लिया और कहा कि टिहरी झील भारत में जल क्रीड़ा के लिए एक प्रमुख केंद्र बनकर उभर रही है। इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट ने न केवल क्षेत्र के नाम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है, बल्कि पर्यटन और सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा दिया है। चैंपियनशिप में 22 राज्यों और विभिन्न सेवा संस्थानों से 500 से अधिक एथलीट, कोच और टीम मैनेजर भाग ले रहे हैं। चार दिवसीय इस आयोजन में राष्ट्रीय खेल 2024 के लिए क्वालीफाइंग चैंपियनशिप भी आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन (आईकेसीए), उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन और उत्तराखंड कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया गया है। उद्घाटन समारोह में देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी और प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह

Most Popular

To Top