ऋषिकेश, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित 46वें राष्ट्रीय जनसंपर्क सम्मेलन में प्रतिष्ठित जनसंपर्क के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार टीएचडीसी की उल्लेखनीय संचार रणनीतियों और जनसंपर्क के क्षेत्र में किए गए प्रभावशाली कार्यों के लिए प्रदान किया गया। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि टीएचडीसी हमेशा अपनी ब्रांड इमेज और संचार रणनीतियों को बढ़ाने में सक्रिय रहता है। हमारी ब्रांडिंग के प्रयास देश को 24X7 किफायती बिजली उपलब्ध कराने के मिशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। यह पुरस्कार हमारे समर्पण और नवाचार का प्रमाण है और हमारा लक्ष्य हमेशा उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ना है। टीएचडीसी के निदेशक (कार्मिक) शैलेन्द्र सिंह ने भी इस सम्मान पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जनसंपर्क टीएचडीसी के विकास और कॉर्पोरेट जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता का अभिन्न हिस्सा है। प्रभावी संचार हमारी संगठन की आधारशिला है, जो हमारे आंतरिक और बाह्य हितधारकों को हमारे लक्ष्यों से जोड़ता है। यह पुरस्कार समारोह रायपुर में आयोजित हुआ था, जहां टीएचडीसी की सक्रिय ब्रांडिंग और प्रचार के लिए पारंपरिक मीडिया के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफार्मों का भी प्रभावी रूप से इस्तेमाल किया गया है। इस अवसर पर डॉ. अमरनाथ त्रिपाठी महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशासन, केन्द्रीय संचार) को उनके जनसंपर्क में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।टीएचडीसी की यह उपलब्धि न केवल कंपनी की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि संगठन ने अपनी संचार रणनीतियों को आधुनिक तकनीकी प्लेटफार्मों के साथ सामंजस्यपूर्ण ढंग से एकीकृत किया है।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह