Uttrakhand

थराली : 16 दिनों के अथक प्रयास से बैली ब्रिज तैयार, ग्रामीणों को मिली राहत

देवाल में बैली ब्रिज पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू

गोपेश्वर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के देवाल विकासखंड के लोहाजंग-वाण मोटर मार्ग के छाजडी क्षेत्र में 16 दिनों के अथक प्रयासों के बाद लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने बैली ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया है। बुधवार से इस पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अगले दो दिनों में बड़े वाहनों के लिए भी ब्रिज को खोल दिया जाएगा।

गौरतलब है कि 23 अगस्त की रात को छाजडी गदेरे में बादल फटने के कारण थराली-देवाल-लोहाजंग-वाण मोटर मार्ग पूरी तरह वॉश आउट हो गया था। इससे कुलिंग, वाण सहित आसपास के गांवों का संपर्क टूट गया था और बेदनी बुग्याल एवं लाटू देवता मंदिर के दर्शनों के लिए आ रहे पर्यटकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

लोनिवि थराली द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए बैली ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू किया गया, जो 16 दिनों के भीतर पूरा कर लिया गया। 1.40 लाख रुपये की लागत से तैयार इस बैली ब्रिज से अब स्थानीय लोग और पर्यटक आसानी से आवागमन कर सकेंगे। लोनिवि के सहायक अभियंता जगदीश टम्टा ने बताया कि पुल पर कुछ कार्य शेष हैं, जिन्हें अगले दो दिनों में पूरा कर बड़े वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top