देवरिया, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । अपना दल (एस) शोषित, दलित और पिछड़े वर्ग के लिए काम करने वाली पार्टी है। पार्टी की नीतियों से लगातार लोग जुड़ रहे हैं और कार्यकर्ताओं के बदौलत आज उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। अभी आगे भी कमेरा समाज के लिए बहुत काम करना है, क्योंकि पीडीए का नारा देने वालों के पास सिर्फ नारा ही है और कोई मुद्दे नहीं है। यह बातें सोमवार को देवरिया पहुंची अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कही।
जिला मुख्यालय पर स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के मैदान पर अपना दल सोनेलाल पटेल का 29वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की बतौर मुख्य अतिथि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल रहीं। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के संस्थापक यशकायी सोनेलाल पटेल, डॉ बी आर अम्बेडकर व सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वहीं उत्साहित कार्यकर्ताओं ने अपने अध्यक्ष को फूलों की बड़ी मालाओं, चांदी का मुकुट व गदा से भव्य तरीके से स्वागत किया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत निरंतर आगे बढ़ रही है और उत्तर प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। हमें आगे बढ़-चढ़कर और काम करना है। विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं हैं। मेरी पार्टी दलित, शोषित, पिछड़े वर्ग के लिए पूरी मजबूती से काम कर रही है और एनडीए गठबंधन के साथ पूरी निष्ठा से खड़ी हैं। वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जिस भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है लगातार वहीं विकास व्यवस्था चौपट हो रही है और आर्थिक स्थिति भी चौपट हो रही है। वहीं केंद्र की एनडीए सरकार अपनी सूझबूझ के कारण भारत विश्व की पांचवीं आर्थिक शक्ति बन चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक