HEADLINES

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दिलाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवादः फडणवीस

पत्रकारों को संबोधित करते दैवेन्द्र फडणवीस

नई दिल्ली, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को 26/11 मुंबई हमलों के मास्टमाइंड तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित कराने में सफलता हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है। फडणवीस ने आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अपने राज्य महाराष्ट्र में नए आपराधिक कानूनों के अनुपालन की समीक्षा बैठक में भाग लिया।

गृह मंत्रालय में बैठक के बाद बाहर पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राणा को भारत प्रत्यर्पित किए जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है। वे इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि तहव्वुर राणा को महाराष्ट्र लाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जेल में राणा को रखा जाएगा। हमने कसाब को भी अपनी जेलों में रखा और राणा को भी रख सकते हैं।

आज मंत्रालय में हुई बैठक के बारे में फडणवीस ने बताया कि इसमें तीन कानूनों के लागू किए जाने से जुड़ी संस्थागत और ढांचागत तैयारियों, अबतक नई धाराओं में दर्ज मामलों और उनकी प्रगति की समीक्षा की गई है।

वहीं न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई की रोक पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं लेकिन आरबीआई ने एक नियामक होने के नाते जरूरी होने पर निर्णय लिया होगा।

———-

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top