
देहरादून, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से सोमवार को कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के संयोजक विनोद गोदियाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने उपनल कर्मचारियों की आकस्मिक मृत्यु पर दी जाने वाली तात्कालिक सहायता राशि को एक लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये करने के निर्णय पर सैनिक मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि बीते शनिवार को उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने यह घोषणा की थी। उपनल कर्मचारियों ने इस फैसले को कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण कदम बताया और मंत्री जोशी का आभार जताया।
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
