HimachalPradesh

क्रशर एसोसिएशन का सीएम को थैंक्स, अब मशीनों से हो सकेगा खनन

ऊना, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला ऊना क्रशर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार द्वारा खनन निति में संशोधन करते हुए एकसावेटर और टायर मोटेड लोडर के साथ बैकहो (जेसीबी) की अनुमति प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया है। एसोसएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर (डिम्पल), नरेश कुमार, रविंद्र ढिल्लो, भूपिंदर ठाकुर, संदीप जसवाल, रोहित मेहता, बहादुर सिंह, कपिल शर्मा, कमल शर्मा, कमल ठाकुर, शाम लाल लट्ठ सहित एसोसएशन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्रदेश सरकार के फैसले को क्रशर उद्योग के साथ साथ आमजन के लिए भी एक बेहतरीन कदम करार दिया है।

क्रशर एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि क्रशर उद्योग से जुड़े लोग पिछले लंबे अरसे से खनन निति में संशोधन की मांग को उठा रहे थे। सरकार के इस निर्णय से जहाँ क्रशर उद्योग ऊंचाइयों की तरफ बढ़ेगा वहीँ प्रदेश सरकार के राजस्व में भी बढ़ौतरी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय के बाद आमजन को भी खनन सामग्री सस्ते दामों पर उपलब्ध हो पायेगी।

क्रशर एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि क्रशर उद्योग प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सुधार में सदैव अपना सहयोग देता आया है ताकि हिमाचल प्रदेश देश के बड़े राज्यों की बराबरी कर सके लेकिन खनन निति में खामियों के कारण यह सब संभव नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब सरकार के इस निर्णय से जहाँ क्रशर उद्योग से जुड़े लोगों को काम करने में आसानी होगी वहीं आम लोगों को सस्ती दरों पर खनन सामग्री मिलने के साथ साथ राज्य भी बुलंदियों को छुएगा।

एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि मशीनरी की अनुमति न होने के कारण क्रशर उद्योग को अक्सर निशाने पर रखा जाता था जबकि अब इससे भी क्रशर संचालकों को निजात मिलेगी। क्रशर एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय सभी वर्गों के लिए हितकारी साबित होगा और आने वाले समय भी सरकार द्वारा अच्छे निर्णय लेते हुए क्रशर उद्योग को बढ़ावा देने की उम्मीद जताई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top