
रांची, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । एचईसी कर्मियों को एक साथ तीन माह का वेतन मिलने से उनमें खुशी का माहौल है। केंद्र सरकार ने एचईसी के आकांक्षा परियाेजना के एवज में कुल 43.95 करोड़ रुपये एचईसी को भुगतान किया है। इसमें से एचईसी की ओर से कर्मियों के वेतन के मद में 24 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
वहीं एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रामाशंकर प्रसाद ने कहा कि कर्मियों को वेतन दिलाने में एचईसी प्रबंधन के अलावा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और भाजपा नेता विनय जायसवाल की महती भूमिका रही है। उन्होंने एचईसी कर्मियों की ओर से उपर्युक्त नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया है।
उल्लेखनीय है कि एचईसी पर कर्मियों का तीन वर्षों का बकाया वेतन है। बकाया वेतन नहीं मिलने से कर्मियों में काफी निराशा थी, लेकिन गुरुवार काे वेतन का भुगतान होने से उनमें नई आशा का संचार हुआ है और कर्मचारी बेहतर भविष्य को लेकर आशान्वित हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
