HimachalPradesh

सुन्नी में एसडीएम कार्यालय खोलने की मंजूरी पर किया मुख्यमंत्री का आभार

मुख्यमंत्री से मुलाकात करते

शिमला, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिमला ग्रामीण विधानसभा के सुन्नी क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि सुन्नी क्षेत्र के लोग लंबे समय से एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग कर रहे थे। हाल ही में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस मांग को स्वीकृत कर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय सुन्नी क्षेत्र के लोगों के सरकारी कार्यों को समय पर पूरा करने में सहायक होगा और उन्हें शिमला तक अनावश्यक दौड़ लगाने से राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के समग्र और संतुलित विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक तक बुनियादी सुविधाएं सुगमता से पहुंचें।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, सुन्नी क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top