Maharashtra

ठाणे जिला परिषद ने लगाया अंबरनाथ पंचायत में रक्त दान शिविर

Blood Donation camp Ambarnath Panchayat

मुंबई ,9अप्रैल ( हि. स. ) । मुख्यमंत्री के 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत अभिनव पहल के कार्यान्वयन के संबंध में आज ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे के मार्गदर्शन में, समूह विकास अधिकारी पंडित राठोड की पहल पर अंबरनाथ पंचायत समिति के अंतर्गत सभी अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर लगाया गया।

बताया जाता है कि केंद्रीय अस्पताल उल्हासनगर के सिविल सर्जन डॉ. बनसोडे के मार्गदर्शन में डॉ. विलास वाघमारे, डॉ. हरीश बागड़े, कमल शिंदे और उनकी टीम के अथक प्रयासों से इस शिविर को सफल बनाया है।

अंबरनाथ पंचायत समिति के तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहिते और उनकी टीम ने स्वास्थ्य जांच का काम बहुत सफलतापूर्वक किया। लगभग 250 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। इसमें शुगर, बी.पी., एच.बी. आदि के मरीजों का भी इलाज किया गया।

इस शिविर में कुल 49 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान कर अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाया। इसमें तहसील की पंचायत समिति के अधीन कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रक्तदान कार्यक्रम के लिए गट शिक्षण अधिकारी डॉ. विशाल पोटेकर, उप अभियंता निर्माण पोतदार, एकीकृत बालविकास अधिकारी योगेश यांडे, विस्तार अधिकारी सांख्यिकी प्रदीप मोहेकर, विस्तार अधिकारी ग्राम पंचायत आर.बी. महाले, पशुधन विकास अधिकारी डॉ. शीतल करगिरवार ने विशेष प्रयासों को सराहा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top