Maharashtra

ठाणे जिला परिषद ने पेश किया गतिशील पारदर्शी बजट

Thane zp s Dynamic transparent budget

मुंबई ,18मार्च ( हि. स.)। ठाणे जिला परिषद का वर्ष 2025-26 का बजट आज मंगलवार 18 मार्च 2025 को प्रातः 11 बजे, ठाणे में बी. जे हाई स्कूल के ऑडिटोरियम में प्रस्तुत किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रशासक रोहन घुगे ने बताया कि 108वीं जिला परिषद में 93 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए उन्होंने इसे जनोन्मुखी, गतिशील और पारदर्शी बजट बताया है।

जिला परिषद के बजट को जनोन्मुखी बताते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों का सर्वेक्षण कर 26 योजनाएं तैयार की गई हैं, जिसमें जिले में दिव्यांग व्यक्तियों की जानकारी, परिवार के मुखिया, आर्थिक स्थिति और जरूरतों को ध्यान में रखा गया है।इसी तरह कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग के अंतर्गत किसानों एवं पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए सीधा कार्य किया जाएगा। शासकीय कार्यों में व्यवधान कम करने एवं नियोजित कार्यों को करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत वेब पोर्टल बनाया जाएगा तथा पोर्टल पर प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारी की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध रहेगी। ठाणे जिला परिषद की स्वयं की आय बढ़ाने के लिए संपत्ति पंजीकरण पोर्टल बनाया जाएगा। सीएसआर फंड करोड़ों रुपए का है और इसे उचित ढंग से नियोजित करने के लिए सी. एस आर कोष के लिए वेब पोर्टल बनाकर, सहायता प्रदान करने वाले सामाजिक संगठनों को कोष की आवश्यकता से अवगत कराने का कार्य इस पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा, तथा सी.आई. एस आर फंड के उपयोग की योजना जिला परिषद के माध्यम से बनाई जाएगी।उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला एवं बाल कल्याण तीनों विभागों की योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित क्रियान्वयन किया जाएगा। जिला परिषद द्वारा आय बढ़ाने के लिए उचित निवेश प्रबंधन के कारण आय में दस करोड़ की पर्याप्त वृद्धि हुई है।जिला परिषद स्कूलों में विद्यार्थियों की गुणवत्ता सुधारने के लिए लागू किए गए दिशा कार्यक्रम पर राज्य सरकार ने ध्यान दिया है तथा दिशा कार्यक्रम को राज्य स्तर पर लागू किया जाएगा। ठाणे जिला परिषद को पायलट आधार पर चुना गया है। शैक्षणिक गुणवत्ता और भौतिक स्थिति में सुधार के लिए जिला परिषद स्कूल का रखरखाव और मरम्मत कार्य भी किया जाएगा।इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजिंक्य पवार, परियोजना निदेशक छायादेवी शिसोदे, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सामान्य प्रशासन) अविनाश फड़तारे, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्राम पंचायत स्वच्छ भारत मिशन प्रमोद काले, मुख्य लेखा और वित्त अधिकारी वैजनाथ बुराडकर, कार्यकारी अभियंता निर्माण जलापूर्ति संदीप चव्हाण, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंगाधर पारगे, शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) बालासाहेब रक्षे, शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) तथा ललिता दहीतुले, आदि मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top