RAJASTHAN

अक्षरधाम मंदिर में ठाकुरजी को लगा 1001 व्यंजनों का भोग

1001 dishes were offered to Thakurji at Akshardham Temple, Jaipur

जयपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । वैशाली नगर स्थित श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर जयपुर में शनिवार के दिन प्राचीन वैष्णव परंपरा के अनुसार गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर ठाकुरजी का विशेष शृंगार किया गया। इस दौरान ठाकुरजी को 1001 से अधिक प्रकार के सात्विक व्यंजनों का अन्नकूट अर्पित किया गया।

इस दौरान दुग्ध पदार्थों, फलों, अनाजों से बने पारंपरिक भारतीय व्यंजनों में राजस्थानी, गुजराती, दक्षिण भारतीय, उत्तर भारतीय एवं अन्य क्षेत्रीय व्यंजनों के साथ-साथ देश-विदेश के व्यंजनों की आकर्षक झाँकी सजाई गई।

इस अवसर पर संतों एवं भक्तों ने पुराणोक्त विधि से गोवर्धन पूजा कर अन्नकूट की मुख्य आरती की तथा जन सामान्य की सुख-समृद्धि, एवं विश्वशांति के लिए प्रार्थना की।

अन्नकूट के इस विशिष्ट अवसर पर राज्यवर्धन राठौड़, सतीश पूनिया जैसे कई गणमान्य व्यक्तियों ने गोवर्धन पूजा एवं गौ माता की पूजा सम्पन्न की तथा अन्नकूट की विशिष्ठ झाँकी के दर्शन का लाभ लिया।

दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इस निमित्त पार्किंग से लेकर जूते-चप्पल रखने एवं जलपान तक की नि:शुल्क व्यवस्था संतों-स्वयंसेवकों के द्वारा समर्पित भाव से की गई। इस अवसर पर बाल मण्डल द्वारा व्यसन-मुक्ति के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें व्यसनों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आगंतुकों को जानकारी देकर व्यसन त्यागने की प्रेरणा दी गई।

महिला एवं पुरुष स्वयंसेवकों ने घर सभा के माध्यम से पारिवारिक शांति का संदेश दिया। इस अन्नकूट महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के ठाकुरजी के दर्शन एवं अन्नकूट प्रसादी का लाभ लिया। इस दौरान स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। इस समस्त आयोजन में मंदिर के स्वयंसेवकों तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।

विदित है कि यह वर्ष अक्षरधाम मंदिर,जयपुर के द्वि-दशाब्दि वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है इस दौरान वर्ष पर्यंत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top