West Bengal

ठाकुर पंचानन वर्मा की 160वीं जयंती, मेयर ने सड़क का नाम पंचानन वर्मा रखने का दिया प्रस्ताव  

ठाकुर पंचानन वर्मा की 160वीं जयंती, मेयर ने सड़क का नाम पंचानन वर्मा रखने का दिया प्रस्ताव

सिलीगुड़ी, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । ठाकुर पंचानन वर्मा की 160वीं जयंती के अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने तीनबत्ती मोड़ का नाम पंचानन ठाकुर बर्मन के नाम पर रखने के लिए अधिकारियों से बात करने की बात कही। शुक्रवार को सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और भाजपा विधायक शंकर घोष, शिखा चटर्जी और दुर्गा मुर्मू ने सिलीगुड़ी नौकाघाट मोड़ पर ठाकुर पंचानन वर्मा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मेयर गौतम देव ने कहा कि ठाकुर पंचानन बर्मन की 160वीं जयंती नगर निगम की ओर से श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। हम तीनबत्ती मोड़ का नाम पंचानन बर्मन के नाम पर रखा जा सके इसके लिए अधिकारियों से बात करेंगे।

वहीं, भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू ने कहा कि पंचानन बर्मा राजवंश के जनक थे। जो राजवंश के जनक होने के साथ-साथ एक विशिष्ट शिक्षाविद और राजनीतिज्ञ भी थे। उत्तर बंगाल के साथ-साथ राजबंशी में भी वह देव छवि वाले व्यक्ति हैं।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top