RAJASTHAN

ठाकुर जी ने उड़ाई सोने की पतंग, राधा रानी ने पकड़ी चांदी की चरखी

ठाकुर जी ने उड़ाई सोने की पतंग, राधा रानी ने पकड़ी चांदी की चरखी

जयपुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर में गोविंद देवजी मंदिर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में इस बार मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान गोविंद देव जी और राधा रानी की झांकी को अनोखे अंदाज में सजाया गया है। मंगलवार सुबह मंगला आरती के साथ मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। मंगलवार तड़के 4 बजे से ही भक्त भगवान के दर्शन के लिए उमड़ने लगे।

मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि ठाकुरजी को सोने की पतंग उड़ाते हुए दिखाया गया है,जबकि राधा रानी ने चांदी की चरखी पकड़ रखी है। झांकी में 200 साल पुरानी रियासतकालीन पतंग और चरखी को शामिल किया गया है। जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। भगवान को पतंग प्रिंट वाले विशेष परिधान धारण कराए गए हैं। इसके अलावा भगवान को तिल गुड़ के लड्डुओं, फिनी और परंपरागत भोग सामग्री अर्पित की गई है। मंदिर परिसर को 1100 रंग-बिरंगी पतंगों से सजाया गया है। जिससे मकर संक्रांति का उत्सव और भी भव्य नजर आ रहा है। गोविंद देवजी मंदिर में इस भव्य आयोजन और ऐतिहासिक झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। ठाकुरजी की सोने की पतंग और राधा रानी की चांदी की चरखी ने इस पर्व को खास बना दिया। वहीं श्रद्धालुओं ने तिल और गुड़ से बने लड्डूओं का दान भी किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top