WORLD

थाईलैंड ने बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का भेजा न्योता, नेपाल पीएम ने दी शामिल होने की सहमति 

Bimstec शिखर सम्मेलन

काठमांडू, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाईलैंड ने बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में होने वाले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नेपाल को प्रस्ताव भेजा है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी है।

नेपाल सरकार के प्रवक्ता संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया कि बिम्सटेक का छठा शिखर सम्मेलन थाईलैंड में सितंबर, 2024 के पहले सप्ताह में ही कराने की योजना बनाई गई थी। प्रधानमंत्री ओली ने थाईलैंड की यात्रा को शिखर सम्मेलन के पूरा होने पर द्विपक्षीय यात्रा बनाने का भी मन बना लिया था, लेकिन थाईलैंड में राजनीतिक बदलावों के कारण शिखर सम्मेलन स्थगित कर दिया गया था। विदेश मंत्रालय के कार्यवाहक सचिव अमृत राई ने कहा कि थाईलैंड ने अप्रैल के पहले सप्ताह में एक नई तारीख का प्रस्ताव दिया है और हमने पहले ही सहमति दे दी है। इस बार प्रधानमंत्री ओली की थाईलैंड की द्विपक्षीय यात्रा पर अब तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top