उदयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । उदयपुर शहर में शनिवार की सुबह एक विदेशी युवती को गोली मारे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया। थाईलैंड की रहने वाली मिस थाई थेम चुक (24) को सुबह के समय गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पाया कि गोली उसके बाएं हाथ के नीचे पसलियों में फंसी हुई है। मामले को संदिग्ध मानते हुए युवती को महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेश गोयल के अनुसार मिस चुक पिछले चार दिनों से उदयपुर के माली कॉलोनी स्थित वीर पैलेस होटल में अपने एक दोस्त के साथ ठहरी हुई थी। घटना के बाद उसे तीन युवक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में छोड़कर भाग गए। सुबह करीब 6 बजे एमबी हॉस्पिटल ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि युवती शराब के नशे में थी, जिसके कारण वह सही तरीके से जानकारी देने में असमर्थ रही।
एसपी गोयल ने बताया कि शनिवार तड़के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज की एम्बुलेंस के जरिये घायल युवती को हॉस्पिटल लाया गया। पूछताछ में सामने आया कि तीन युवक सुबह लगभग 4 बजे उसे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में छोड़कर गायब हो गए। पुलिस ने होटल और आस-पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि घटना की पूरी जानकारी हासिल की जा सके। होटल के फुटेज के अनुसार शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे युवती होटल से बाहर निकली और एक टैक्सी में बैठकर रवाना हो गई।
युवती की महिला दोस्त ने बताया कि दोनों ने शुक्रवार रात होटल में ही लगभग 8.30 बजे खाना खाया था। करीब 1.30 बजे मिस चुक अपनी किसी अन्य दोस्त से मिलने की बात कहकर होटल से निकल गई। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह कहां गई थी और उसके साथ कौन लोग थे।
इस घटना ने पूरे शहर में हलचल मचा दी है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है। युवती के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है ताकि घटना से जुड़े किसी सुराग का पता चल सके। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को युवती के बारे में कोई भी जानकारी हो तो वह पुलिस को तुरंत सूचित करें। पुलिस के अनुसार फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मिस चुक यहां टूरिस्ट वीजा पर आई थीं या किसी अन्य उद्देश्य से।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता