WORLD

टेक्सास की अदालत ने बाइडेन प्रशासन को दिया झटका

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले दिनों कमला हैरिस के प्रचार के दौरान प्रशासन के फैसले का समर्थन किया था। फोटो-फाइल

वाशिंगटन, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । संयुक्त राज्य अमेरिका में टेक्सास के एक संघीय न्यायाधीश ने सोमवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन को झटका देते हुए उसके अहम सामाजिक कार्यक्रम पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी। यह कार्यक्रम संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहे अमेरिकियों से विवाहित गैर-दस्तावेजी लोगों के लिए वैधीकरण को आसान बनाता था। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

टेक्सास के पूर्वी जिले के लिए अमेरिकी जिला न्यायालय के न्यायाधीश जे. कैंपबेल बार्कर ने बाइडेन प्रशासन पर मुकदमा करने वाले 16 रिपब्लिकन के नेतृत्व वाले राज्यों के पक्ष में फैसला सुनाया है। इस फैसले से फिलहाल अमेरिकी नागरिकों के गैर-दस्तावेजी जीवनसाथियों को कानूनी दर्जा देने के संघीय कार्यक्रम पर रोक लग गई है। न्यायाधीश जे. कैंपबेल बार्कर ने एक प्रशासनिक स्थगन जारी किया है। अब प्रशासन ऐसे आवेदनों को मंजूरी प्रदान नहीं कर सकता। उल्लेखनीय है कि न्यायाधीश बार्कर की नियुक्ति पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने की थी।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top