Uttrakhand

टीईटी-1 उत्तीर्ण उम्मीदवारों ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग 

नैनीताल, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में प्राथमिक विशेष शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023 की प्रक्रिया को लेकर टीईटी-1 उत्तीर्ण उम्मीदवारों ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कुमाऊं मंडल के प्राथमिक शिक्षा निदेशक को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपते हुए भर्ती प्रक्रिया को विज्ञापन में उल्लेखित दिशा-निर्देशों और न्यायालय के आदेशों के अनुसार पूरा करने की अपील की है।

उम्मीदवारों ने कहा कि टीईटी-1 उत्तीर्ण करना प्राथमिक शिक्षक पद के लिए अनिवार्य पात्रता है, जिसे उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने किरन बनाम उत्तराखंड सरकार के मामले में स्पष्ट किया है। इसके अतिरिक्त सर्वोच्च न्यायालय ने तेज प्रकाश पाठक बनाम राजस्थान उच्च न्यायालय के मामले में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने पर जोर दिया है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा टीईटी-1 परीक्षा का आयोजन कर उसका परिणाम घोषित किया गया, लेकिन अंतिम चरण में योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किये। इससे उम्मीदवारों में असंतोष और अनिश्चितता बढ़ रही है।

उम्मीदवारों का कहना है कि विभाग की इस देरी से न केवल उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है, बल्कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षा अधिकार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से पूर्ण कर शीघ्र नियुक्ति पत्र जारी करने की अपील की है, ताकि बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षक उपलब्ध हो सकें।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top