नवादा, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौआकोल के सौजन्य से सरौनी पंचायत के सरौनी गांव में टीबी उन्मूलन को लेकरमंगलवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में 135 मरीजों का बलगम एवं 80 व्यक्तियों का हीमोग्लोबिन जांच किया गया। जांचोपरांत सभी मरीजों के बीच जरूरत के अनुसार निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
शिविर में मौजूद पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामप्रिय सहगल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही टीबी क्या है,टीबी के लक्षण एवं जांच प्रक्रिया तथा सरकारी सुविधाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गयी।
इस दौरान टीबी रोग के लक्षण,बचाव व उपाय एवं मुप्त जांच और इलाज की व्यवस्था एवं टीबी मुक्त पंचायत कार्य योजना के संबंध में हरेक बिंदुओं पर जानकारी दी गयी।
मौके पर अभिजीत आनन्द,नवीन कुमार,पंकज,इंद्रजीत कुमार आदि मौजूद थे। नवादा के डीएम रवि प्रकाश ने कहा है कि टीवी रोग की मुक्ति के लिए व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाये जा रहे हैं। ताकि इसे जड़ मूल से समाप्त किया जा सके।
————-
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन