Uttrakhand

आपदा से निपटने की परखी तैयारी, उपाध्यक्ष विनय रोहिला बोले- समन्वय से करें कार्य

आपदा से निपटने की परखी तैयारी, उपाध्यक्ष विनय रोहिला बोले- समन्वय से करें कार्य

देहरादून, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य आपदा प्रंबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील विकासनगर में रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। मानसून के दृष्टिगत संभावित आपदाओं से निपटने के लिए विभागों की तैयारियां परखी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपाध्यक्ष ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए विभागों की तैयारियां देखी। विभागीय अधिकारियों को मानसून सीजन में संभावित आपदा के दृष्टिगत सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को आपदा के दृष्टिगत आपसी समन्वय के साथ प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद, हरर्बटपुर, विकासनगर नगर, सेलाकुई को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत नालियों की सफाई तथा कीटनाशकों का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शीशमबाड़ा से कीचड़ गांव की तरफ बहने की शिकायत की गई, जिस पर संबंधित विभागों को मलबे का निस्तारण के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को जर्जर पोल एवं खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।

संभावित आपदा के दृष्टिगत फायर, एसडीआरएफ, एनडीआरफ को सक्रियता के साथ सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्यों में लगने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उपकरण एवं दवाईयों की पर्याप्त व्यवस्था के साथ डेंगू, मलेरिया एवं जलजनित बीमारियों सहित समुचित उपचार एवं दवाईयों की व्यवस्था बनाए रखने तथा गर्भवती महिलाओं के उपचार आदि समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। बैठक में विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण पाश

Most Popular

To Top