

जौनपुर 23 मई, (Udaipur Kiran) । निदेशक, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार वी0के0 सिंह द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थिति जिलाधिकारी सभागार में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के उत्पीडन संबंधी प्रकरणों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
निदेशक ने जनपद में विभिन्न थानों में पंजीकृत और लम्बित अभियोगों की क्रमवार समीक्षा की। इसके साथ ही उन मुकदमों की अद्यतन स्थिति और अनुसचित जाति के व्यक्तियों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता के सम्बन्ध में की जानकारी प्राप्त की। निदेशक ने निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के उत्पीड़न संबंधी प्रकरणों में संवेदनशीलतापूर्वक और निष्पक्ष होकर कार्य करते हुए प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया अनुसूचित जाति से सम्बन्धित मुकदमों में सावधानी पूर्वक परीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने निदेशक को आश्वस्त कराया कि उनके दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराया जाएगा।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द नन्दन सिंह, उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
