श्रीनगर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बुधवार देर शाम आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में एक ऑफ-ड्यूटी सैनिक पर गोलीबारी कर हमला कर दिया। इस हमले में सैनिक घायल हो गया। घायल सैनिक को तुरंत उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने आज शाम प्रादेशिक सेना के एक सैनिक पर गोलीबारी की जो छुट्टी पर था और घर आया था। उन्होंने बताया कि त्राल के अरिपाल इलाके के निवासी दिलहेर मुश्ताक के पैरों में दो गोलियां लगी हैं। घटना सोफीगुंड में उसके घर के पास हुई। हमले के बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने कहा कि सैनिक की हालत स्थिर बताई गई है।
घटना के तुरंत बाद हमलावर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह