Haryana

यमुनानगर: पहलगाम में आतंकी घटना मानवता पर कलंक: कंवर पाल

पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल, जिला अध्यक्ष राजेश सपरा

यमुनानगर, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है और यह नृशंस कृत्य अस्वीकार्य है। गुरुवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इससे पूरे देश की जनता स्तब्ध व रोषित है। देशवासियों में गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है। ऐसी बर्बर अमानवीय घटना मानवता पर कलंक है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार से पुरजोर शब्दों में मांग की है कि पहलगाम आतंकी हमले के गुनाहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तथा आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए आतंक के गढ़ पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक सहित सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जिस प्रकार से पहलगाम में नाम और धर्म पूछ कर चुन-चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया गया। यह बेहद क्रूर और अमानवीय कृत्य है। जिसे किसी भी दशा में माफ नहीं किया जा सकता।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा की धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर के हालात सामान्य हो रहे थे लेकिन पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने फिर से जम्मू कश्मीर का माहौल खराब करने का बेहद घिनौना प्रयास किया है और निरापराध 26 लोगों की जान ले ली है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में कड़े से कड़े कदम उठाए और पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे। केंद्र की भाजपा सरकार ऐसे आतंकवादियों को तत्काल गिरफ्तार करें और उन्हें सरेआम फांसी पर लटकाया जाए।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top