
रायपुर 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार काे रायपुर निवास में कहा कि, कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए कम है। ये आतंकवादियों का पर्यटकों पर कायराना हमला है। आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछ-पूछ कर मारा है। यह घटना दुर्भाग्यजनक है। आज पूरा देश इस घटना से स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त करने का बीड़ा उठाया है। आज ये ताकत अपनी अंतिम सांसे गिन रही है।
साव ने कहा कि, आतंकी घटना में रायपुर के दिनेश मिरानिया की भी शहादत हुई है। सभी मृतकों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करता हूं। राज्य सरकार दिनेश मिरानिया जी के परिजनों से सीधे संपर्क में है। सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। आतंकियों को इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, इंद्रावती नदी के जल विवाद के निपटारे को लेकर हमारी सरकार ओडिशा के साथ बातचीत कर रही है। दोनों सरकार बातचीत से समस्या को हल करने के लिए सहमत हो गए हैं। साय सरकार इस समस्या को हल करेगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज अनावश्यक रूप से राजनीति ना करें। पांच साल उनकी सरकार थी, इस विषय पर कुछ नहीं किया। आज विपक्ष में है तो दिखावा करने का काम कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
