HEADLINES

बांदीपुरा में हथियार और गोला-बारूद के साथ आतंकियों का सहयोगी गिरफ्तार

बांदीपुरा में हथियार और गोला-बारूद के साथ आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कश्मीर के बांदीपोरा के नदिहाल इलाके में शनिवार देर शाम आतंकियों के सहयोगी को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नदिहाल में पुलिस और सेना की 14RR के संयुक्त नाका के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से घूमते देखा गया, जब उसे चुनौती दी गई तो उसने भागने की कोशिश की। हालांकि सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान बांदीपोरा के गुंडपोरा रामपुरा निवासी अब्दुल गनी मलिक के बेटे शोएब वसीम अहमद मलिक के रूप में हुई है, जो आतंकियों का मददगार है। उसके कब्जे से एक पिस्तौल, एक हथगोला और 15 गोलियां बरामद की गईं।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top