
इंदौर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । इंदौर के मांगलिया स्थित एचपीसीएल प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बुधवार को ईमेल मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीएम घनश्याम धनगर के साथ बम स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और पड़ताल शुरू कर दी है। एचपीसीएल को बम से उड़ाने की धमकी में आतंकी अफजल के नाम का जिक्र है।
एसडीएम धनगर ने बताया कि मांगलिया इलाके स्थित एचपीसीएल प्लांट को बुधवार सुबह 10.26 बजे एक इमेल पहुंचा। यह इमेल [email protected] एड्रेस से आया था। भेजने वाले ने इसे एचपीसीएल के ऑफिशियल ईमेल एड्रेस [email protected], [email protected], [email protected] पर भेजा गया था। इस इमेल को इंदौर कलेक्टर को भी भेजा गया है। इतना ही नहीं मेल में चौंकाने वाली बात यह है कि इसकी सीसी [email protected] यानी पाकिस्तान की इस्लामाबाद पुलिस को भेजा गया है।
यह इमेल आते ही प्रशासन अलर्ट हो गया और प्लांट पर बाहरी व्यक्तियों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। पुलिस फोर्स मेन गेट सहित प्लांट के अंदर तैनात कर दिया गया है। प्लांट के हर हिस्से की बारीकी से जांच की जा रही है।
ईमेल में लिखा है कि इस पवित्र दिन पर इंदौर में एचपीसीएल प्लांट एक महत्वपूर्ण घटना का गवाह बनेगा- एक गंभीर पाइप ब्लास्ट घटना। यह कार्य अफजल गुरु की अन्यायपूर्ण फांसी की याद में किया जाता है, इतिहास का एक ऐसा क्षण जो कई लोगों के दिलों पर भारी पड़ता है। हम अपने सर्वशक्तिमान के नाम पर एक बचाव अभियान चलाने का साहस करते हैं। सप्ताहांत में, इस दिन की तैयारी के लिए पूरे प्लांट में EFP (एक्सप. फॉर्मेड पेनेट्रेटर) रणनीतिक रूप से लगाए गए हैं। अन्य स्वदेशी सामग्रियों के साथ-साथ मैकेनिकल विभाग के भीतर सावधानीपूर्वक विकसित किए गए फ़्यूज़िंग सिस्टम को पवित्र ऑपरेशन के लिए हासिल किया गया है। पाइप ब्लास्ट जैसी महत्वपूर्ण घटना के गवाह बनें। यह कार्य अफजल गुरु की अन्यायपूर्ण फांसी की याद में किया जाना है। यह ब्लास्ट इतिहास का एक ऐसा क्षण बनेगा जो कई लोगों के दिलों पर भारी पड़ेगा।
हम अपने सर्वशक्तिमान के नाम पर यह साहस कर रहे हैं। इस दिन की तैयारी के लिए EFP (एक्सपेक्टेड फॉर्मेड पेनेट्रेटर) को पूरे प्लांट में रणनीतिक रूप से रखा गया है। फ्यूजिंग सिस्टम, इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में हमने पूरी मुस्तैदी से देशी डिवाइस को फिट कर दिया है। हमारा अंतिम लक्ष्य स्वर्ग को देखना है, और हम फिर से उठेंगे! हाँ, हम आज डिवाइस को सक्रिय करने वाले लोग होंगे। ऑपरेशन पूरा होने के बाद, हमारे हिंदू नाम रिकॉर्ड में चढ़ेंगे, और हम शहादत प्राप्त करेंगे। बिलाल, अगर आप यह पढ़ रहे हैं, तो आज के दिन आप जानते हैं कि क्या करना है। अधिक जानकारी के लिए, DMK अरिवालयम के सेंथिल बालाजी से संपर्क करें। हमने उन्हें एक गुलाबी लिफाफा भेजा है जिसमें हमारी कहानी के साथ-साथ DMK परिवार की भागीदारी के सबूतों के साथ वीडियो हैं। – अल्ला-हू-अकबर
एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि एचपीसीएल प्लांट को धमकी भरा ईमेल प्राप्त होने के बाद सूचना मिलते ही एंटी-बम स्क्वॉड टीम ने पूरे प्लांट की जांच की। तलाशी के दौरान परिसर में कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। सुरक्षा के मद्देनजर सभी कर्मचारियों को प्लांट से बाहर रखा गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी 4 फरवरी को इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसमें भी डीएमके के नाम का जिक्र था। इसके बाद दोनों स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर बिल्डिंग खाली करा ली गई थी।
(Udaipur Kiran) तोमर
