
कानपुर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जनपद के शुभम द्विवेदी सहित 26 लोगों की मौत हो गई हैं। इसकाे लेकर जनपद के व्यापारियों में काफ़ी रोष है। व्यापारियों ने आतंकवाद का पुतला फूंक कर जोरदार प्रदर्शन किया है। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले काे लेकर व्यापारियाें में बड़ा रोष व गुस्सा है। व्यापारियों ने कड़ा विरोध करते हुए घंटाघर स्थित भारत माता प्रतिमा के पास सैंकड़ों व्यापारियों ने एकत्र होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए व आतंकवाद का पुतला भी जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया है। साथ ही हमारी सरकार से मांग हैं कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन होना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि आतंकियों के शरण देने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, किसी को बख्शा ना जाये।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
