सोनीपत, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत के जीटी रोड पर ढाबों पर रुकने वाले परिवारों के लिए
खतरा बढ़ता जा रहा है। हाल में दो अलग-अलग ढाबों पर कारों के शीशे तोड़कर चोरों ने
लगभग 10 लाख रुपये के जेवर, नकदी और अन्य सामान उड़ा लिया। एक वारदात का सीसीटीवी फुटेज
सामने आया है, जिसमें चोर मात्र 10 सेकंड में कार का शीशा तोड़कर चोरी करता दिख रहा
है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि दूसरे मामले में जांच
जारी है।
गाजियाबाद के व्यापारी मयंक जैन चंडीगढ़ जाते समय गन्नौर के
पास एक ढाबे पर रुके। खाना खाने के दौरान उनकी कार का शीशा तोड़कर चोर 10 लाख रुपये
के गहने और 20 हजार नकदी वाला बैग लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि
एक युवक शीशा तोड़कर बैग चुराते हुए भाग जाता है। चोर बाइक पर सवार थे और मौका मिलते
ही वारदात को अंजाम दिया।
उत्तर प्रदेश के भूपेंद्र अपनी कार से परिवार के साथ तीन दिसंबर
को शादी समारोह में जा रहे थे। मुरथल के एक ढाबे पर खाना खाने के दौरान उनकी कार का
पिछला शीशा तोड़कर चोर दो पर्स चुरा ले गए। पर्स में 27 हजार रुपये नकद, 6 एटीएम कार्ड
और अन्य कीमती सामान था।
पुलिस ने दोनों मामलों में भूपेंद्र की शिकायत पर थाना मुरथल
में केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान के प्रयास जारी
हैं।
(Udaipur Kiran) परवाना