RAJASTHAN

लगातार बढ़ता जा रहा है सूअरों का आतंक, किसान डर रहे : एमएलए हरीश चाैधरी ने मुख्यमंत्री काे लिखा पत्र

लगातार बढ़ता जा रहा है सुअरों का आतंक, किसान डर रहे : एमएलए हरीश चाैधरी ने सीएम काे लिखा पत्र

बाड़मेर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । बाड़मेर सहित पश्चिमी राजस्थान में इन दिनों सूअरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बाड़मेर के ग्रामीण इलाकों में आए दिन हो रहे सूअरों के हमले से किसान डरे हुए। आलम यह है कि किसान अकेले खेतों में फसलों की देखभाल नहीं कर पा रहे है। सूअरों को भगाने के लिए लाठियां लेकर लोगों को इकट्‌ठा होकर जाना पड़ रहा है। इसको लेकर विधायक हरीश चाैधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर सूअरों के आतंक को रूकवाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश देकर किसानों को राहत पहुंचाने की मांग की है।

दरअसल, बाड़मेर शहर के आसपास सहित पूरे ग्रामीण इलाकों में एकाएक सूअरों की संख्या बढ़ गई। पिछले दिनों गडरारोड ब्लॉक के खलीफा की बावड़ी के गांव पाबूसरी में जंगली सूअर ने मवेशी चरा रहे युवक पर हमकला किया था। हमले में तीन जने घायल हो गए थे। उसमें एक गंभीर घायल को बाड़मेर रेफर किया था। वहां पर इलाज के बाद उसे छुट्‌टी दी गई। दो दिन पहले रोहिली गांव में फसलों की देखभाल कर रहे किसान पर सूअरों ने हमला कर दिया। इससे किसान जख्मी हो गया। बाड़मेर हॉस्पिटल लेकर आए थे। वहां पर इलाज करवाकर छुट्‌टी दी गई।

चौधरी ने चिट्ठी में लिखा कि किसानों की फसलें नष्ट होने के साथ सूअर कई लोगों को चोटिल कर नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। लेकिन किसानों की इस समस्या को लेकर सरकार व विभाग अभी तक कोई एक्शन नहीं ले रही है। सीएम से आग्रह किया कि स्थायी समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित कर किसानों को राहत प्रदान की जाए।

विधायक ने कहा- किसानों की फसलें बर्बाद होने के साथ हमले किए जा रहे

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में हरीश चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी राजस्थान में सूअरों का आतंक फैला हुआ है। जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। सुअर किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय किसानों की ओर से प्रशासन को इस संबंध में कई बार अवगत कराया गया, लेकिन प्रशासन इस संबंध में कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। सुअरों का आंतक क्षेत्र में ऐसे ही चलता रहा तो किसानों की समस्त फसल नष्ट हो जायेगी व उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। चौधरी ने बताया कि इस मामले पर राज्य सरकार यथाशीघ्र संज्ञान लेकर सूअरों के आतंक को रूकवाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश प्रदान कर किसानों को राहत प्रदान करावें। चौधरी ने कहा कि यह समस्या कितनी बड़ी है वो किसान ही समझ सकते है। इससे प्रदेश के लाखों किसानों को नुकसान पहुंच रहा है। इन सूअरों के आंतक से किसानों की रात की नींद खराब हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Most Popular

To Top