धमतरी, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिंसक वन्य प्राणियों के दिन ढलते ही रिहायशी बस्तियों तक पहुंचने से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीण क्षेत्रों में शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। कभी तेंदुआ, तो कभी भालू और हाथी की दहशत में क्षेत्र के लोग जीवन जीने को मजबूर है। गुरुवार की शाम लगभग सात बजे के बीच नगरी के वार्ड नंबर एक से लगे पेट्रोल पंप के आसपास तेंदुए को देखकर लोग दहशत में आ गए। तेंदुए द्वारा मवेशियों और ग्रामीण इलाकों में बच्चों पर हमले की कई घटनाएं घट चुकी है। रात्रि में भोजन की तलाश में भालू नगर के सड़कों में घूमते नजर आ रहे हैं, सुबह घूमने निकले लोगों का सामना अक्सर इन भालुओं से हो रहा है जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल व्याप्त है। कुछ शरारती तत्व हाथियों के दल आने का अपवाह भी उड़ा रहे हैं, जबकि वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाथियों का दल सीता नदी उदंती गरियाबंद परिक्षेत्र में विचरण कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा