HEADLINES

प्रादेशिक सेना की 128वीं पैदल वाहिनी ने एक घंटे में रोपो पांच लाख से अधिक पौधे, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पौधे लगाते हुए प्रादेशिक सेनाकर्मी

नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रादेशिक सेना की 128वीं पैदल वाहिनी (इको टास्क फोर्स) ने रविवार को जैसलमेर में एक घंटे में पांच लाख से अधिक पौधे रोपकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया । रेतीले जैसलमेर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से बड़े स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस सफलता पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रादेशिक सेना को बधाई दी है।

भूपेंद्र यादव ने एक्स पर कहा कि प्रादेशिक सेना ने एक घंटे में 5,19,130 ​​पौधे लगाए। यह प्रयास एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जनभागीदारी का एक अनूठा उदाहरण बनकर सामने आया है। इसमें स्थानीय समुदायों, जिला अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों, बीएसएफ, होम गार्ड और स्कूलों ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाणित उपलब्धि में भाग लिया है।

उन्होंने कहा कि 128 बटालियन इको-टास्क फोर्स और प्रादेशिक सेना (एमओईएफ और सीसी की 6 इकाइयों में से एक) ने प्रादेशिक सेना के सहयोग से एक घंटे में पांच लाख से अधिक पौधे रोपने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top