Assam

माजुली: फूलनी में भयानक ट्रैक्टर दुर्घटना, एक मजदूर की मौत

माजुली, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । माजुली के फूलनी में बोनगांव रोड पर शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन के पास एक दर्दनाक ट्रैक्टर दुर्घटना हुई। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम जोसेफ कलाई बताया गया है।

यह दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर पर अधिक मात्रा में लोहे की छड़ें लदी हुई थीं और ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर पर तीन मजदूर सवार थे, जिनमें से दो ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन जोसेफ कलाई ट्रेलर से कूदने के दौरान लोहे की छड़ों के नीचे आ गया।

दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top