RAJASTHAN

दसवां बौद्ध धर्म सम्मेलन सात फरवरी को जयपुर में

सावित्रीबाई फुले एवं रमाबाई अंबेडकर की संयुक्त जयंती सहित दसवां बौद्ध धर्म सम्मेलन सात फरवरी को जयपुर में

जयपुर, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हम चले फुले,अंबेडकर,बुद्ध की ओर अभियान के अंतर्गत सावित्रीबाई फुले एवं रमाबाई अंबेडकर की संयुक्त जयंती समारोह एवं दसवां बौद्ध धर्म सम्मेलन सात फरवरी को जयपुर के महेश नगर अस्सी फीट रोड अंबेडकर पार्क में सुबह साढ़े दस बजे से आयोजित किया जाएगा।

अखिल भारतीय डॉ अंबेडकर महात्मा ज्योतिबा फुले साहित्य अकादमी राजस्थान की ओर से आयोजित सम्मेलन के मुख्य संयोजक पूरन सिंह मौर्य ने बताया कि हम चले अंबेडकर, फुले, बुद्ध की ओर अभियान के अंतर्गत दसवां बौद्ध धर्म सम्मेलन आयोजन के मुख्य उद्देश्य बहुजन समाज और भारत के सर्व समाज को राष्ट्रीयता की भावना से प्रेरित करना है। साथ ही देश में समता, समानता, भाईचारा, न्याय, स्वतंत्रता की भावना पैदा कर देश की और राज्य की सत्ता में आर्थिक, प्रशासनिक, समान भागीदारी सुनिश्चित करने की ओर अग्रसर करना है। इसके अलावा देश के सभी धर्म, पंथों, संप्रदायों में प्रेम मोहब्बत से रहने का वातावरण बनाना और सभी नागरिक हिंदू, मुस्लिम ,जैन, बौद्ध ,ईसाई , सिख सभी धर्म ,पंथ, संप्रदायो में प्रेम और भाईचारा बनाना है।

सम्मेलन के सह संयोजक भवानी शंकर माली एवं महता राम काला ने बताया कि इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि महात्मा ज्योतिबा फुले के वंशज प्रशांत यतीश फुले होंगे। वहीं समारोह की मुख्य वक्ता प्रोफेसर आशा लता कामले (मुंबई) होंगी। विशिष्ठ अतिथि राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत, आरक्षण अधिकार मंच के अध्यक्ष राजाराम मील सहित गणमान्य लोग होंगे। समारोह के दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर की पुस्तक मुक्ति कौन पथे ? यानी मुक्ति का मार्ग क्या है ? का विमोचन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top