धुबड़ी (असम), 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले के तामरहाट में शनिवार रात एक सड़क दुर्घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। रामनाथपारा इलाके में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई।
मृतक की पहचान रामनाथपारा गांव के माजारुल इस्लाम के रूप में हुई है। दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर (एएस-16-0180) को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया। छात्र की मौत को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और घटना स्थल पर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
पुलिस के पहुंचने के बावजूद गुस्साए लोगों ने नाराजगी जाहिर की और तामरहाट पुलिस गो बैक, पुलिस की दबंगई नहीं चलेगी जैसे नारे लगाते हुए उग्र प्रदर्शन किया। पुलिस के प्रयास से स्थिति को काबू में लाया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने उचित कार्रवाई का नाराज लोगों को आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश