बीरभूम, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । बीरभूम जिला अंतर्गत सिउड़ी के दो नंबर ब्लॉक के इंद्रगाछा चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर की मूर्ति तोड़ने को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। इस मामले को लेकर विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 10-12 साल पहले सिउड़ी-बोलपुर रोड के किनारे एक अस्थायी हनुमान मंदिर बनाया गया था। यहां हर दिन पूजा भी की जाती है। आरोप है कि गुरुवार रात किसी ने बजरंगबली की मूर्ति तोड़ दी। घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी को रात में हुई लेकिन उन्होंने किसी को नहीं बताया। शुक्रवार सुबह लोगों के मंदिर जाने पर इस मामले का खुलासा हुआ।
इस मामले को लेकर विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक्स हैंडल पर लिखा कि बीरभूम के सिउड़ी दो नंबर ब्लॉक के इंद्रगाछा चौराहे पर बजरंगबली की मूर्ति तोड़ दी गई। मैं राज्य पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार से दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का अनुरोध करता हूं।
दूसरी ओर जिला पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि वे मामले पर नजर रख रहे हैं। इलाके में कोई तनाव नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा