West Bengal

महेशतला में चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में तनाव

Crime

कोलकाता, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में एक बार फिर चोरी के संदेह में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना दक्षिण 24 परगना के महेशतला इलाके में घटी, जिससे इलाके में भारी तनाव फैल गया है। पुलिस ने घटनास्थल से कई लाठियां और एक धारदार हथियार बरामद किया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन स्थानीय लोग इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान देव दास (22) के रूप में हुई है, जिसे इलाके में ‘आटा’ नाम से जाना जाता था। उसका घर नुंगी रेलवे स्टेशन के पास बताया जा रहा है। पुलिस को जानकारी मिली है कि देव दास पर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज थे। संदेह जताया जा रहा है कि इसी कारण लोगों ने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

गुरुवार सुबह महेशतला नगर पालिका के 28 नंबर वार्ड स्थित पश्चिम जगतला में एक निर्माणाधीन इमारत में युवक का रक्तरंजित शव बरामद किया गया। पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार देर रात उन्होंने इमारत से चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनी थीं। सुबह वहां से मजदूरों को निकलते देखा गया, लेकिन जब बाद में प्रमोटर पहुंचे तो युवक का शव रक्तरंजित पड़ा मिला।

फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे कौन लोग हैं और क्या वाकई युवक को चोरी के संदेह में मारा गया या इसके पीछे कोई और कारण है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top