West Bengal

युवक की हत्या के बाद हुगली में तनाव

मौके पर पुलिस

हुगली, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हुगली के लोहारपाड़ा इलाके में संजय राजबंगशी (27) की धारदार हथियार से निर्मम हत्या से इलाके में तनाव फैल गया है। आरोप है कि रविवार देर रात संजय की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सोमवार को संजय का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में एक भिखारी को जलाने के आरोप में संजय जेल में था और रिहाई के बाद अयोध्या में रह रहे थे। हाल ही में हुगली लौटकर उसने टोटो चलाना शुरू किया था। रात करीब एक बजे शोर सुनकर परिवार ने उन्हें लहूलुहान पाया और अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल को घेर लिया और जांच शुरू की। बंडेल पुलिस चौकी के प्रभारी तमाल मोहंती, डीसी चंदननगर अलकनंदा भवाल और आईसी रामेश्वर ओझा मौके पर पहुंचे। पुलिस को शक है कि हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, उस रात इलाके में हनुमान पूजा समारोह चल रहा था, और घटना समारोहस्थल से करीब 100 मीटर दूर हुई। संजय के परिवार ने अपराधी को कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस ने इलाके में पुलिस पिकेट स्थापित की है और हत्यारे की तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top