West Bengal

बरहमपुर में पूर्व युवा तृणमूल अध्यक्ष की पिटाई के बाद हवाई फायरिंग, इलाके में तनाव

Crime

कोलकाता, 05 मई (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिले के बरहमपुर में रविवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। आरोप है कि पूर्व युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और उनके दोस्तों के साथ मारपीट की गई और हमलावरों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। इस घटना के बाद मदुपुर इलाके में भारी तनाव फैल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि मिठू जैन नामक व्यवसायी, जो पूर्व में तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष भी रह चुके हैं, रविवार रात अपने घर के पास के एक क्लब में बैठे थे। उसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावर बाइक से पहुंचे और अचानक हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मिठू जैन के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। बीच-बचाव करने पहुंचे उनके एक दोस्त को भी चोटें आईं। मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते ही हमलावर फरार हो गए। जैन के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और कई टांके लगे हैं। आरोप है कि हमलावर स्थानीय युवक थे, हालांकि हमले के पीछे का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है।

घटना की सूचना मिलते ही बरहमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। भाजपा ने इसे तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाज़ी करार दिया है। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज किया है। बरहमपुर टाउन तृणमूल युवा अध्यक्ष पापाई घोष ने कहा कि मिठू जैन कभी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े थे लेकिन अब भाजपा के लिए काम करते हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री का बरहमपुर दौरा है और उसी को लेकर तृणमूल कार्यकर्ता आम जनता से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान मिठू जैन क्लब में बैठे हुए थे और उन्होंने खुद ही विवाद खड़ा किया। स्थानीय लोगों ने ही इसका विरोध किया। तृणमूल के किसी कार्यकर्ता ने जैन को नहीं मारा है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top