लखनऊ, 15 अक्टूबर
(Udaipur Kiran) । आइटा मेन्स एक लाख टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेला
गया। एकल आठ मुकाबले हुए, जबकि चार डबल मुकाबले खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों ने जमकर
उत्साह दिखाया।
उन्नाद टेनिस एकेडमी
में हुए प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबलों में उप्र के गोविन्द प्रसाद मौर्या ने झारखंड
के छठें वरियता प्राप्त देव सिन्हा को कड़े मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-2 से मात दी। वहीं
उप्र के यश वर्मा ने हरियाणा के गजरात संगवान को 6-3, 6-4 से हराया। हरियाणा के प्रथम
वरियता प्राप्त उदित कम्बोज ने महाराष्ट्र के प्रणव गाडगिल को सीधे मुकाबले में
6-2, 6-4 से मात दे दी। हरियाणा के सावन मलिक ने तमिलनाडु के सिद्धार्थ माधवन को कड़ी
टक्कर में 4-6, 6-2, 7-5 से हरा दिया। वहीं महाराष्ट्र के राज जितेंद्र ने महाराष्ट्र
के ही तनिष्क को 3-6, 7-6, 6-3 से हरा दिया।
कर्नाटक के विशाल गौतम
ने उप्र के आनंद गुप्ता को 4-6, 6-3, 7-6 से हरा दिया। उप्र के तृतीय वरियता प्राप्त
सजल
केसरवानी ने सौरभ सिंह को 6-0,7-6(5) से हरा दिया। वहीं झारखंड के द्वितीय वरियता प्राप्त
एकलव्य सिंह ने तेलंगाना के देवानार्षिठ को 6-2, 0-6, 6-2 से हरा दिया।
वहीं डबल मुकाबलों में उप्र की ओम यादव और बिहार
के अभिषेक सिंह की जोड़ी ने उप्र के शोभित टंडन औरअनिरुद्ध कुमार की जोड़ी को 6-4, 6-3 से हरा दिया। तमिलनाडु के सिद्धार्थ माधवन
और गगन विमल की जोड़ी ने उप्र के जयवर्धन सिंह और अतुल्य सिंह की जोड़ी को 6-0, 6-0 से
मात दे दी। हरियाणा के सावन मलिक और हरियाणा के गजराज संगवान की जोड़ी ने उप्र के मेहर
खोसला और फैजली किदवई की जोड़ी को 6-4, 6-1से हरा दिया। वहीं उप्र के आनंद गुप्ता व
वंश यादव की जोड़ी ने उप्र के ही गोविंद मौर्या और सौरभ सिंह की जोड़ी को 6-4, 6-2 से
मात दे दी।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय