Sports

टेनिस चैंपियनशिप : प्रयागराज के सजल ने वाराणसी के अनुराग को दी मात, लखनऊ के ओम ने गाजियाबाद के विशाल को हराया

रीषि यादव

लखनऊ, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र स्टेट टेनिस चैंपियनशिप में पहले राउंड की सिंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें युवा खिलाड़ियों ने खूब उत्साह दिखाया। प्रयागराज के सजल केसरवानी ने वाराणसी के अनुराग कुमार को 6-0 से मात दी। वहीं लखनऊ के ओम यादव ने गाजियाबाद के विशाल चौधरी को मात दी।

उप्र टेनिस एसोसिएशन की तरफ से मिनी स्टेडियम विजयंत खंड गोमती नगर में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ी काफी उत्साहित थे। गुरुवार को पुरुष सिंगल फस्ट राउंड का मैच हुआ, इसमें प्रयागराज के सजल केसरवानी शुरू से ही हावी रहे और अंत तक वाराणसी के अनुराग को आगे नहीं बढ़ने दिया। केसरवानी ने अनुराग को 6-0 से मात दे दी। वहीं लखनऊ के अभिषेक यादव ने लखनऊ के ही अतुल्य सिंह को 6-1 से मात दी। लखनऊ के मनीष मेहरोत्रा ने प्रयागराज के शिखर सोनकर को 6-2 से हराया। लखनऊ के अनुज कुमार ने लखनऊ के ही छठें वरीयता प्राप्त सौरभ सिंह को 6-4 से मात दे दी।

लखनऊ के ही ओम यादव ने गाजियाबाद के विशाल चौधरी को 6-2 से हराया, वहीं लखनऊ के राहुल प्रजापति ने लखनऊ के ही अभिषेक यादव को 6-4 से मात दे दी। लखनऊ के शोभित टंडन ने लखनऊ के ही अमन गौरव को 6-0 से हरा दिया। लखनऊ के तनुज शर्मा ने लखनऊ के सातवें वरीयता प्राप्त फैज अली को 6-0 से मात दी।

.वहीं लखनऊ के गोविंद मौर्य ने गाजियाबाद के अभय चौधरी को 6-2 से, वाराणसी के आदित्य ने लखनऊ के संकल्प को 6-0 से, लखनऊ के राहुल कुमार ने रायबरेली के हसमत अली को 6-0 से, लखनऊ के वंशराज ने लखनऊ के ही निन्मय सिंह को 6-0 से, लखनऊ के यश ने गोरखपुर के गौरव जायसवाल को 6-0 से हरा दिया।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top