लखनऊ, 02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश स्तरीय टेनिस चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जमकर उत्साह दिखाया। मिनी स्टेडियम विजयंत खंड, गोमती नगर में दिन भर मुकाबले चलते रहे। ब्वायज अंडर-10 के दूसरे राउंड में लखनऊ के आश्विक श्रीवास्तव ने बरेली के श्रीजय स्वांत को 5-2 से मात देकर बढ़त बना ली।
वहीं लखनऊ के अविघ्न वर्मा ने बरेली के उदयांश अग्रवाल को 5-0 से हराया। लखनऊ के अर्नव ने लखनऊ के ही आड्विक को 5-2 से मात दी। वहीं आदित्य ने अथर्व को 5-2 से, आरव वर्मा ने कृषव खंडेलवाल को 5-2 से, नित्यांश मिश्रा ने आदित्य को 5-2 से, प्रवीर ने विवान को 5-1 से हरा दिया।
वहीं बालिका वर्ग अंडर-10 के प्री क्वार्टर फाइनल में लखनऊ की शुभी रंजन ने लखनऊ की ही आकांक्षा धीमान को 5-1 से हरा दिया। गाजियाबाद की अलविया जोशी ने लखनऊ के आर्या शर्मा को 5-1 से हरा दिया। लखनऊ की महिका गोपाल ने नोयडी की पिया यादव को 5-2 से हरा दिया। लखनऊ के अवनेश सिंह ने श्रृष्टि भट्ट को 5-1 से हरा दिया।
वहीं बालक वर्ग अंडर-14 के दूसरे राउंड में लखनऊ के कौस्तुभ सिंह ने वाराणसी के शुभम यादव को 5-0 से हरा दिया। लखनऊ के अनय ने लखनऊ के ही अभिजीत को 5-1 से, प्रयागराज के हरीश खान ने लखनऊ के वेदांश को 5-3 से, कबीर ने समर्थ को 5-3 से, यदुराज ने अंश अग्रवाल को 5-1 से, लखनऊ के मो. सुफियान ने बरेली के रीशित को 5-1 से,लखनऊ के रीद्धिमा राजपुत ने बरेली के रीषभ को 5-1 से हरा दिया। लखनऊ के पवीथ ने लखनऊ के ही अदम्य को 5-1 से, गाजियाबाद के अरिव ने लखनऊ के कार्तिकेय को 5-3 से, अर्नव ने अवी को 5-0 से, कृशंग ने अथर्व को 5-0 से हरा दिया। अर्नव ने गोरखपुर के जय को 5-1 से हरा दिया। कानपुर के सात्विक ने बरेली के अतिक्ष को 5-0 से हरा दिया।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय