West Bengal

टेंगरा कांड : हत्या का मामला दर्ज, परिवार के दो बेटों पर शक

Crime

कोलकाता, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । कोलकाता के टेंगरा इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। पहले इसे आत्महत्या बताया जा रहा था, लेकिन घटनास्थल की जांच और शवों पर मिले चोट के निशानों के बाद पुलिस को संदेह हुआ कि यह सुनियोजित हत्या हो सकती है। परिवार के ही दो बेटों—प्रणय और प्रसून दे पर संदेह की जा रही है, जो इस घटना के तुरंत बाद एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। देर रात इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है।

बुधवार सुबह घर के दो कमरों से दो महिलाओं और एक नाबालिग लड़की के शव बरामद हुए थे। बड़ी बहू सुदेष्णा दे की कलाई पर गहरे काट के निशान थे, जबकि छोटी बहू रोमी दे के गले पर भी चोटें पाई गईं। मृतक नाबालिग लड़की के शरीर पर भी चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस को मौके से कोई जहरीला पदार्थ या सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे आत्महत्या के दावे पर संदेह बढ़ गया है।

घटना के कुछ घंटे बाद, गरफा इलाके में एक कार मेट्रो पिलर से टकरा गई। कार में सवार प्रणय और प्रसून दे घायल हो गए, जबकि उनके साथ मौजूद प्रणय का बेटा प्रतिप दे भी हादसे में बाल-बाल बच गया। दोनों भाइयों का दावा है कि पूरा परिवार कर्ज में डूबा था, जिससे तंग आकर आत्महत्या की गई। हालांकि, पुलिस को शक है कि कार दुर्घटना महज एक बहाना हो सकता है ताकि असली अपराध से ध्यान हटाया जा सके।

मृतक सुदेष्णा दे के पिता ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि दोनों भाइयों के बयानों में कई विरोधाभास हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top