Uttrakhand

किराएदारों का सत्यापन अभियान :   मकान मालिकों पर लगा 4 लाख 70 हजार का जुर्माना

सत्यापन करते पुलिसकर्मी

हरिद्वार, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में इसी माह होने वाले राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर प्रत्येक रविवार को चलाया जा रहा सत्यापन अभियान आज दिनभर जारी रहा। जनपद के सभी थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाके में डोर टू डोर जाकर पुलिस टीमों ने किराएदारों का सत्यापन किया।

पुलिस कप्तान के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि आज दिन भर चलाए गए सत्यापन अभियान के तहत, 1643 लोगों का मौक़े पर सत्यापन किया गया तथा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 47 मकान मालिकों पर 10 हजार रुपये के हिसाब से 4 लाख 70 हजार रुपये का अदालती जुर्माना किया गया।

इसके साथ ही 66 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर ₹18,500/- नगद जुर्माना वसूल किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top