Delhi

दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली-पानी  का लाभ : केजरीवाल  

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा की यदि वे सत्ता में वापस आते हैं तो वे राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले किराएदारों को मुफ्त बिजली और पानी की योजना का लाभ देने के लिए एक योजना शुरू करेंगे।आआपा के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में रहने वाले किराएदारों की शिकायत है कि उन्हें मुफ्त बिजली-पानी की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली में जगह-जगह घूम रहे हैं। इस दौरान लोग उन्हें बताते हैं कि वह मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल और अस्पताल आदि सभी सुविधाओं का लाभ ले रहै है लेकिन मुफ्त बिजली और पानी नहीं मिल पा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि किराएदारों को भी मुफ्त पानी और मुफ्त बिजली का लाभ मिलना चाहिए, क्योंकि वे भी यहीं रहते हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में ज्यादातर पुर्वांचल के लोग किराए पर रहते हैं। एक-एक मकान में 100-100 किराएदार बहुत गरीबी में रहते है। उनको इन योजनाओं का फायदा मिलना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि आज मैं यह घोषणा करता हूं कि अगर हमारी पार्टी चुनाव के बाद सत्ता में लौटती है, तो हम एक नई योजना लाएंगे, जिसके तहत किराएदारों को मुफ्त पानी और मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली के लाखों किराएदारों को भी बिजली और पानी मुफ्त में मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद हमारी सरकार बनने के बाद ऐसा सिस्टम बनाएंगे कि किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी मिले।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top