RAJASTHAN

पतंग लूटने के चक्कर द्रव्यवती नदी में गिरा दस वर्षीय बालक

पतंग लूटने के चक्कर द्रव्यवती नदी में गिरा दस वर्षीय बालक

जयपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्याम नगर थाना इलाके में पतंग लूटने के चक्कर में सोमवार को एक दस वर्षीय बालक द्रव्यवती नदी में गिर गया और पानी में डूब गया। बच्चे को पानी में डूबता देख राहगीरों ने पानी में छलांग लगाकर उसे बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे । जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मामले की जानकारी बच्चे को परिजनों को दी।

बताया जा रहा है कि न्यू सांगानेरी रोड, गुर्जर की थड़ी, कच्ची बस्ती निवासी मृतक दीपक राणा (10) सोमवार को पतंग लूटते समय द्रव्यवती नदी में गिर गया। इसी दौरान बच्चे के साथ मौजूद उसके अन्य सहपाठियों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। स्थानीय निवासी मुकेश पाठक ने बच्चों की आवाज सुन द्रव्यवती नदी में छलांग लगाकर दीपक राणा को बाहर निकाला और निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top