
जोधपुर, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला पश्चिम की जिला स्पेशल टीम डीएसटी ने प्रतापगढ़ जिले में मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड चल रहे दस हजार के इनामी बदमाश को दस्तयाब करने के साथ अब गिरफ्तार किया है। आरोपित के पाल बालाजी मंदिर के पास खड़े होने की जानकारी डीएसटी को मिली थी। पहचान के साथ दस्तयाब कर लिया गया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज ने बताया कि दस हजार की इनामी अपराधी लूणी के फींच स्थित बिजलीघर के पास रहने वाले सहीराम पुत्र घेवरराम विश्रोई को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित पर दस हजार का इनाम घोषित हो रखा था। वह प्रतापगढ़ जिले के मादक पदार्थ तस्करी में वांछित चल रहा था। वह चार साल से फरार चला रहा था।
कई बार पुलिस को चकमा देकर भागा :
पुलिस उपायुक्त राजर्षि राज ने बताया कि आरोपित सहीराम विश्रोई जोकि शातिर व बदमाश प्रवृति का अपराधी है। जो कि बार बार पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो जाता था। शातिर बदमाश की दस्तयाबी के लिए जिला विशेष टीम जोधपुर पश्चिम को निर्देश दिए गए। शुक्रवार को डीएसटी प्रभारी एसआई पिन्टू कुमार, हैडकांस्टेबल ओमाराम कांस्टेबल दलाराम, देवेन्द्र, भगाराम , मोतीलाल ,सुनिल एवं चालक गंगा सिह द्वारा उसके रहवासी ठिकानों का गोपनीय तरीेके से पता लगाया गया। कांस्टेबल देवेंद्र पटेल को सूचना मिली कि सहीराम पाल बालाजी की तरफ आया है। तब पाल बालाजी मंदिर के पास एक शक्स खङ़ा दिखाई दिया जिसे बाद में दस्तयाब करने के साथ गिरफ्तार कर प्रतापगढ़ जिले की देवगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
