सोनीपत, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सहकारिता
विभाग द्वारा ताऊ देवीलाल स्टेडियम में संचालित किए जा रहे जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता
अभियान के दूसरे दिन बारिश के बीच भी ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी की। विभिन्न स्टालों
पर योजनाओं व उत्पादों की जानकारी लेने के साथ-साथ लोगों ने सोसायटी पंजीकरण की प्रक्रिया
करवाई, एक सोसायटी का मौके पर ही पंजीकरण किया गया।
जिला
स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी सतीश रोहिल्ला की अगुवाई में विभिन्न
स्टालों पर आमजन को जानकारी प्रदान की गई। रजिस्ट्रार सहकारी समितियों के स्टॉल पर
सहायक रजिस्ट्रार प्रशांत शर्मा व उनकी टीम के सामने दस सोसायटी पंजीकरण को लेकर अलग-अलग
गांवों से लोग पहुंचे। द सानू सहकारी श्रम एवं निर्माण समिति लिमिटेड गामड़ी का दस्तावेज
पूरे कर मौके पर ही पंजीकरण करते हुए समिति प्रधान विशाल कुमार को प्रमाण पत्र सौंपा
गया।
द सोनीपत
केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड सोनीपत के शाखा प्रबंधक महताब सिंह द्वारा ऋण योजना की
जानकारी देते हुए बताया गया कि सहकारी बैंक अन्य बैंकों से कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान
करता है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा द्वारा गत दिवस शुरू की गई म्हारे
बुजुर्ग-म्हारी धरोहर, वीरांगना लक्ष्मीबाई बचत योजना व नारी शक्ति उत्थान योजना की
जानकारी दी।
डेयरीफैड
के वीटा स्टाल पर डेयरी सहकारी समिति पंजीकरण, दूध संकलन केंद्र के तौर पर स्वरोजगार
की सम्भावनाओ पर विस्तार से जानकारी दी गई। यही नहीं वीटा उत्पादोंकी गुणवत्ता की जानकारी सांझा की गई। नोडल अधिकारी
सतीश रोहिल्ला ने बताया कि यदि शनिवार को भी बारिश रही तो प्रदर्शनी स्टेडियम परिसर
के हाल में लगाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना