CRIME

अंतरराज्यीय संगठित साइबर ठगी गिरोह के दस लोग गिरफ्तार

जानकारी देते सिटी एसपी

भागलपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भागलपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय संगठित साइबर ठगी गिरोह का

पर्दाफाश किया है, जिसमें भारी संख्या में अवैध 34 ए०टी०एम० कार्ड, 44 सिम

कार्ड, 38 मोबाईल, 3 पासबुक, 14 चेकबुक, 06 बाईक, नगद 73,500 रूपया,

जेवरात 72.38 ग्राम और एक लैपटॉप के साथ 10 अभियुक्त को गिरफ्तार किया

गया है। उक्त आशय की जानकारी सिटी एसपी डॉ के रामदास ने गुरुवार को एक प्रेस

वार्ता के दौरान दी।

सिटी एसपी ने बताया कि बीते 19 अक्टूबर को भागलपुर साइबर थाना

के द्वारा प्रतिबिम्ब पोर्टल कि निगरानी के क्रम में मो० नं. +917595824734 संदिग्ध प्रतीत हुआ जिसका

लोकेशन भागलपुर पाया गया। उक्त नं. का

विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ कि इसके विरूद्ध कुल चार शिकायत दर्ज की गई है, जो 2,69,604/-रू0 साइबर धोखाधड़ी से

संबंधित है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस

अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक सह

साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा बरारी

थाना अंतर्गत मनाली चौक के समीप पुष्पलता झा के मकान के दूसरे तल्ले पर स्थित

फर्जी सेल्स एडवरटाईजमेंट सेंटर सहित संदिग्ध जगहों पर छापेमारी किया गया, जहाँ से

अवैध ए०टी०एम० कार्ड, पासबुक, चेकबुक, लैपटॉप, मोबाईल, सीमकार्ड, जेवरात, बाइक एवं

अन्य कई सामान के साथ 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

इस कांड का मास्टर

माइंड राहुल उर्फ जिशान अली के निशानदेही पर बीते 23 को आदित्य कुमार को विधिवत्

गिरफ्तार किया गया। अबतक के अनुसंधान, तकनीकी विश्लेषण, मानवीय सूत्र आदि से पता

चला कि इस गिरोह के तार पूरे हिन्दुस्तान में है एवं जब्त रजिस्टर के अनुसार इस

गिरोह के द्वारा महिने का करीब 50 लाख रु की साइबर फ्रॉड की गयी है। गिरफ्तार अपराधियों

में जीशान अली उर्फ राहुल, मो०

छोटु, मो० महताब अली, आदित्य कुमार, निधि वााल्मिकी, विधि वााल्मिकी, प्रियंका कौर, निंदन कौर, कृतिका विश्वकर्मा और लक्ष्मी ठाकुर शामिल

हैं। उक्त गिरफ्तार अपराधियों में अधिकतर पं बंगाल के रहने वाले हैं।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top