WORLD

ईरान में पुलिस के काफिले पर हमला, दस अधिकारियों की मौत

तेहरान, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ईरान के अशांत बलूचिस्तान और दक्षिणी प्रांत सिस्तान में शनिवार को ईरानी पुलिस के काफिले पर बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में 10 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। यह हमला गौहर कुह में हुआ, जो राजधानी तेहरान से लगभग 1,200 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व पर स्थित है।

ईरान के बलूच समर्थित संगठन हालवाश ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि दो सैन्य वाहनों पर हुए हमले में ताफ्तान शहर में 10 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है। बयान के मुताबिक दोपहर में गौहर कुह शहर के प्रवेश द्वार पर शहर के मुख्यालय के पुलिस बलों के दो सैन्य वाहनों पर हमला किया गया और दोनों वाहनों के सभी यात्रियों की जान चली गई।

हलवाश ने सोशल मीडिया प्लेट फार्म इंस्टाग्राम पर ईरानी पुलिस की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली हरी पट्टी से रंगे एक खराब ट्रक की तस्वीरों के साथ वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें एक ट्रक की सीट पर दो पुलिस अधिकारियों की शव दिखाई दे रहे हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक ईरान के आंतरिक मंत्री एस्कंदर मोमेनी ने पुलिस काफिले पर हमले की घटना की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि हमले में पुलिस के कई जवान शहीद हुए हैं।

ईरान, अफगानिस्तार और पाकिस्तान के बलूच क्षेत्रों में दो दशकों से भी अधिक समय से बलूच विद्रोहियों की हिंसा जारी है। ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान का इलाका हेरोइन तस्करों से जुड़ी हिंसा का केंद्र बन गया है। अक्टूबर की शुरुआत में ब्लूच इलाके में ईरानी सुरक्षा बलों ने अफगान प्रवासियों की हत्या की घटना घटी थी। इसके बाद तालिबान के साथ उनके रिश्ते और भी खराब हो गए थे। हलवाश की ओर से कहा गया है कि हमलावरों ने दो सुरक्षा बलों के वाहनों पर निशाना बनाया और उसमें सवार सभी की मौत हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top