Haryana

खरखौदा पालिका चुनाव में आए दस नामांकन 

नामांकन         पत्र दाखिल करते विभिन्न वार्ड के उम्मीदवार

सोनीपत, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उपायुक्त

डा. मनोज कुमार ने बताया कि खरखौदा नगरपालिका चुनाव के मद्देजनर शुक्रवार को 10 उम्मीदवारों

ने नामांकन किया,जिनमें रेखा ने अपने पति मुकेश के कवरिंग के रूप में नामांकन किया

है। अब पार्षद पद के लिए कुल 11 नामांकन हो गए हैं। एक नामांकन अजय राठौर ने वार्ड

3 से किया था। नामांकन करने वालों में वार्ड 2 से लक्ष्मी, सोनिया व ज्योति ने नामांकन

किया, वार्ड 3 से अजय राठौर, वार्ड 4 से सीमा, वार्ड 8 से कृष्ण, वार्ड 9 से संदीप,

वार्ड 11 से पूनम , वार्ड 14 से अंजू देवी , वार्ड 16 से मुकेश सैनी व उनकी पत्नी रेखा

ने नामांकन किया है। बता दें वार्ड 12 से पूनम देवी व वार्ड 16 से मुकेश सैनी पंचायती

उम्मदीवार के रूप में चुने गए हैं। किसी ने अकेले आकर नामांकन किया तो किसी ने शक्ति

प्रदर्शन करते हुए नामांकन किया है। रिटर्निंग

अधिकारी डा. निर्मल नागर ने बताया कि शनिवार को नामांकन प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्य

वर्किंग रहेंगे। कोई भी चुनाव लड़ने का इच्छुक व्यक्ति नामांकन फार्म जमा करा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top